Highlights

इंदौर

एपल के डुप्लीकेट प्रोडक्ट बेच रहे थे

  • 26 Jul 2024

गुजरात से आए मैनेजर ने की शिकायत, पुलिस ने दी दबिश
इंदौर।  ऑर्बिट माल में एपल कंपनी की एसेसरीज और प्रोडक्ट बेचे जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। गुजरात से आए निजी कंपनी के मैनेजर के साथ पुलिस ने दबिश देकर कॉपीराइट एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
विजयनगर टीआई सीबी सिंह के मुताबिक विशाल जडेजा निवासी मुंबई की शिकायत पर पंकज पुत्र दिनेश दबाने निवासी श्यामाचरण शुक्ल नगर, विवेक पुत्र विश्वनाथ सिंह राजपूत निवासी मालवीय नगर, कुलदीप पुत्र दरियाव सिंह चौहान, पंकज पुत्र दिनेश दबाने, चंदन पुत्र राधेश्याम सोनी और अनिरुद्ध पुत्र ओमप्रकाश झा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
विशाल के मुताबिक वह ग्राफिन आईपी सर्विसेस कंपनी अहमदाबाद में कार्यरत हैं। जो एपल कपंनी के मोबाइल और एसेसरीज बेचती है। उन्हें जानकारी मिली थी कि इंदौर के ऑर्बिट मॉल में कंपनी के डूप्लीकेट सामान बेचे जा रहे हैं।
उन्होंने पुलिस से शिकायत कर यहां छापा मारा। यहां से काफी संख्या में एयरपॉड, मोबाइल कवर, पॉवर बाँक चार्जर और अन्य एसेसरीज जब्त की गई है। जेल रोड पर सहित अन्य थाना इलाकों में भी इस तरह की कार्रवाई की गई है।