इंदौर। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल एम वाय एच यूं तो हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बना ही रहता है वही कुछ दिन पूर्व एक महिला द्वारा यहा के वार्ड बॉय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था इस मामले में कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस ने बिना जांच किए ही एकतरफा कार्रवाई की है।
डीआईजी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों द्वारा मांग की गई है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए यदि कोई दोषी पाया जाता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एमवाय अस्पताल में वार्ड बॉय द्वारा इलाज कराने आई एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था इस मामले में महिला द्वारा नजदीकी थाना संयोगितागंज में प्रकरण दर्ज कराया गया और वार्ड बॉय की गिरफ्तारी की मांग की गई जिसके विरोध में कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को बड़ी संख्या में इंदौर डीआईजी ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन दिया गया है और मांग की गई है कि जिस प्रकार महिला द्वारा वार्ड बॉय पर लगाए गए गंभीर आरोप की निष्पक्ष जांच की जाए साथी यदि दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए वही कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए कर्मचारियों द्वारा 18 से 20 घंटे तक अपनी सेवाएं दी और लोगों की जान बचाई गई ऐसे में यदि कोई भारी व्यक्ति अपना इलाज कराने आता है और इस दौरान वह किसी भी कर्मचारी आरोप लगाते हुए शिकायत करता है तो उस की निष्पक्ष जांच की जाए अन्यथा ऐसे में जहां एक और कोरोना महामारी का दौर चल रहा है यदि इस प्रकार के आरोप कर्मचारियों पर लगाए जाते हैं तो कर्मचारी अपनी सेवाएं देने बंद कर दिए जाएंगे प्रशासन से मांग की गई है कि महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए वही संगठन द्वारा मांग की गई है कि तृतीय और चतुर्थ कर्मचारियों पर आए दिन झूठे आरोप का शिकार होना पड़ता है ऐसे में प्रशासन से मांग की है की मामला दर्ज करने से पहले इसकी निष्पक्ष जांच की जाए यदि जांच में आरोपी पाया जाता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए यदि किसी भी व्यक्ति या महिलाओं मरीज के परिजन द्वारा झूठी रिपोर्ट लिखाई जाती है तो उन पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।