Highlights

इंदौर

एमआईसी की बैठक में नया विवाद-  उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से सदस्यों का इनकार

  • 05 Aug 2023

जब कार्यवृत्त बनकर आ जाएगा तब करेंगे हस्ताक्षर
इंदौर । इंदौर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की कल हुई बैठक में एक नया विवाद उभर कर सामने आया है । इस बैठक के उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से एमआईसी सदस्यों ने इंकार कर दिया । इन सदस्यों ने साफ शब्दों में कहा है कि जब कार्यवृत्त बनकर आ जाएगा तब हस्ताक्षर करेंगे ।
 एमआईसी की बैठक महीनों के अंतराल के बाद कल नगर निगम के मुख्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा की गई। बैठक में एमआईसी के 10 में से 9 सदस्य मौजूद थे। एक सदस्य प्रिया डांगी इस बैठक में भाग लेने के लिए नहीं आ सकी की। हमेशा का यह नियम है कि जब एमआईसी की बैठक होती है तो उपस्थिति के रजिस्टर पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों के द्वारा हस्ताक्षर किए जाते हैं। यह हस्ताक्षर बैठक में उनकी उपस्थिति और लिए गए फैसलों पर सहमति होते हैं।
 कल पहली बार बैठक में मौजूद सभी 9 सदस्यों के द्वारा इस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया। इन सदस्यों ने कहा कि बैठक के समय पर हमसे हस्ताक्षर कराए जाते हैं और बाद में इसमें बैठक में लिए गए फैसलों के मिनिट्स लिखे जाते हैं। हम हस्ताक्षर तब करेंगे जब मिनट लिखा कर आ जाएंगे। अधिकारियों की ओर से सदस्यों को यह बताने की कोशिश की गई कि ऐसा नहीं होता है।
हस्ताक्षर करने से इंकार
 हमेशा एमआईसी सदस्यों के द्वारा बैठक के समय पर ही हस्ताक्षर किए जाते रहे हैं। मिनट बाद में लिखे जाते हैं। अधिकारियों कि इस बात से और इस सिस्टम से सभी सदस्य वाकिफ हैं लेकिन उनके द्वारा हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया। कल की इस बैठक में एक भी सदस्य के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए। इस स्थिति में नगर निगम की परिषद कार्यालय के अधिकारी एक दूसरे का चेहरा देख रहे थे। यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर क्या हो गया जो एमआईसी सदस्यों के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे हैं।
सभी ने साधी चुप्पी
इस मामले में जब एमआई के सदस्यों से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकांश सदस्यों ने चुप्पी साध रखी थी । उनका यही कहना था कि मिनट्स बन जाने दो उसके बाद में हस्ताक्षर हो जाएंगे । कोई दिक्कत नहीं है । हमेशा पहले होने वाले हस्ताक्षर क्यों नहीं हुए ? इसका कोई जवाब किसी ने नहीं दिया । जब यह पूछा गया कि क्या मिनट में फेरबदल किया जा रहा है तो इसका भी कोई जवाब नहीं मिल सका ।