Highlights

इंदौर

एमआरपी धोखा है, जागो ग्राहक मौका है

  • 01 Jan 2024

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों को किया सचेत
इंदौर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा बनाने की शुरूआत की गई है। इस दौरान ग्राहक पंचायत द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। पंचायत ने ग्राहकों को बताया कि किसी भी चीज की एमआरपी में सारे टैक्स. डीलर, दुकानदार का कमीशन शामिल है। इससे ज्यादा कीमत पर लेना धोखा है।
दरअसल ग्राहकों के साथ होने वाली ठगी और ग्राहक को जागरूक करने के लिए यह पखवाड़े मनाया जा रहा है। रविवार को निकाली गई रैली में पुरुष व महिलाएं हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर ग्राहकों से अपील करते हुए नजर आए। पंचायत के मालवा प्रांत के संगठन मंत्री मुकेश कौशल ने कहा कि ग्राहकों को उचित मूल्य में अच्छी गुणवत्ता वाला सामान, सही मात्रा, बेचने के बाद गारंटी और वारंटी सेवा, विक्रेता द्वारा अच्छा व्यवहार व अधिकतम एमआरपी पर मोल भाव करने का अधिकार ग्राहक को है। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़ा के दौरान विभिन्न नुक्कड़ नाटकों, स्कूलों तथा बाजारों में जाकर ग्राहक जागरूकता उद्बोधन देने के साथ ग्राहकों को सचेत किया जाएगा।