Highlights

इंदौर

एमजीएम मेडिकल कॉलेज का नाम वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज

  • 09 Jan 2024

इंदौर। डॉ. सुमित शुक्ला, फाउंडर सुप्रीटेंडेन्ट, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर तथा श्री संतोष शुक्ला, प्रेसीडेन्ट एंड सीईओ वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स ने बताया कि महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) के 75 वर्ष पूर्ण होने पर वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स (यूनाइटेड िकंगडम) में दर्ज किया गया। संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज के अंतरर्गत संचालित बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट के द्व?ारा 85 ट्रांसप्लांट किए गए जो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा नि:शुल्क थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख भाई मंडाविया को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री राजेंद्र शुक्ला, उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन, श्री कैलाश विजयवर्गीय, केबिनेट मंत्री लोक निर्माण, श्री तुलसी सिलावट, केबिनेट मंत्री जल संसाधन, श्री शंकर लालवानी, सांसद, मोहम्मद सुलेमान, आईएएस, मुख्य सचिव स्वास्थ्य, श्री गोलू शुक्ला, विधायक एवं डॉ. राजीव श्रीवास्तव, वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स, एमजीएम कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित को रिकॉर्ड प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए एक हजार से अधिक डॉक्टर्स शामिल थे।