Highlights

इंदौर

एमडी ड्रग्स का सप्लायर राजस्थान से पकड़ाया

  • 09 Dec 2024

पूर्व में दो आरोपी आ चुके हैं गिरफ्त में
इंदौर। 50 लाख रुपए की 105 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा था। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में राजस्थान में रहने वाले युवक का नाम बताया था। उक्त युवक ड्रग्स का सप्लाय करता था। मशक्कत के बाद युवक को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच के अनुसार,पूर्व में आरोपी रोशन कुमावत तथा राजू जाट दोनों निवासी पुलिस के हत्थे चढ़े थे। पूछताछ में दोनों ने बताया था कि वे राजस्थान के झालावाड जिले के डग से मादक पदार्थ लाकर यहां बेचते थे। उन्हें यह ड्रग्स परवेज पिता गुलाम हुसैन उपलब्ध कराता था। इसके बाद पुलिस परवेज की तलाश में जुट गई। आरोपी को पकडऩे क्राइम ब्रांच की टीम ने डग में डेरा डाल दिया था। कई दिनों के बाद आरोपी पकड़ में आया। आरोपी पर डग थाने में बलात्कार का केस भी दर्ज है। परवेज कहां से ड्रग्स लाता था और देश के किन-किन शहरों में बदमाशों को सप्लाय करता था, इसकी जानकारी ली जा रही है।