Highlights

इंदौर

एमडी ड्रग्स तस्करी मामले में दो साल से फरार आरोपी बंदी

  • 13 Jul 2024

इंदौर। एमडी ड्रग्स की तस्करी के मामले में दो साल से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उससे अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पूर्व में भी हत्या और प्राणघातक हमले के कई केस दर्ज हैं।
आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत पुलिस ने विशेष इनफारमर्स की टीम को सक्रिय किया है। ये टीम ड्रग्स तस्करों पर पैनी नजर रखती है। ऐसे ही एक इनफारमर्स से क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली कि एनडीपीएस एक्ट के केस का फरार आरोपी शहर में घूमता दिखाई दिया है। टीम ने घेराबंदी करते हुए सगीर उर्फ अद्दा पार्टी को पकड़ा। आदतन आरोपी के तीन साथी  जिनका नाम जुबैर, सोहेल, शाहिद उर्फ  नाइट्रा था को पूर्व में 130 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में शातिर आरोपी सगीर काफी समय से फरार था। उसे गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच आगे कार्रवाई कर रही है।
11 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
 इंदौर नारकोटिक्स ने गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर साहिल उर्फ  मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 11 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक ग्रीन पार्क कॉलोनी  निवासी साहिल के कई ठिकाने है। वह थोक में गांजा खरीद कर पुडिय़ा बनाकर फोन पर बेचता था। गुरुवार को वैभव लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वह गांजा कहां से लाता था,कई गांजा तस्करों के नाम सामने आने की संभावना है।