भोपाल। मध्यप्रदेश की पहली वुमन क्रिकेट टीम तैयार हो रही है। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के प्लेग्राउंड में टीम की तैयारी चल रही है। इसके लिए इन दिनों इव के मैदान पर प्रैक्टिस और सिलेक्शन प्रोसेस चल रही है। पूरे राज्य से 60 लड़कियां बुलाई गई हैं। इनमें से 14 स्टेट टीम में सिलेक्ट होंगी। यह टीम 28 फरवरी से 5 मार्च तक बेंगुलरु में होने वाले नेशनल ब्लाइंड वुमन क्रिकेट टूनार्मेंट खेलेगी।
ब्लाइंड टीम में तीन कैटेगरी के होते हैं प्लेयर
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन मध्यप्रदेश के सेक्रेटरी सोनू गोलकर ने बताया कि ब्लाइंड क्रिकेट टीम में कुल 14 प्लेयर्स शामिल किए जाते हैं। तीनों कैटेगरी इ-1, इ-2 और इ-3 में एक-एक एक्स्ट्रा प्लेयर को भी शामिल किया जाता है। ब्लाइंड टीम के लिए एक खास तरह की बॉल (बॉलिंग अंडरआर्म) होती है। हार्ड प्लास्टिक से बनी इस बॉल के अंदर छर्रे भरे होते हैं, जिससे आवाज आती है। इसी आवाज को फॉलो करते हुए बल्लेबाज शॉट मारते हैं। इस टीम के लिए 45 से 50 गज का प्लेग्राउंड होता है।
भोपाल
एमपी की पहली ब्लाइंड वुमन क्रिकेट टीम खेलेगी नेशनल
- 16 Feb 2022