पीटीसी में 250 आरक्षक ले रहे प्रशिक्षण
दी जा रही है 10 माह की विशेष ट्रेनिंग
जेल प्रहरी भी ले चुके हैं प्रशिक्षण
इंदौर। मध्य प्रदेश के पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालयों में इंदौर का पीटीसी नंबर वन स्थान पर है चारों तरफ प्राकृतिक वातावरण के बीच इसे इंदौर शहर का ऑक्सीजन केंद्र भी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
अभी यहां 250 आरक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में पीटीसी की कमान श्री आगम जैन के हाथ में है मूल रूप से राजस्थान उदयपुर के रहने वाले आगम जैन की पहचान मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस अधिकारियों में होती है। इंदौर में पूर्व में थाना आजाद नगर क्षेत्र के सीएसपी और बाद में विजयनगर सीएसपी भी रह चुके हैं तब सीएसपी रहते हुए इन्होंने प्रसिद्ध संत भय्यू महाराज हत्याकांड का खुलासा किया था। वर्तमान में पीटीसी एसपी के पद पर हैं। इस प्रशिक्षण स्थल के मामले में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 1924 मै इसकी स्थापना हुई थी। वर्तमान में 1200 नव आरक्षकों के प्रशिक्षण का यहां इंतजाम रहता है। लेकिन कोरोना के कारण 250 आरक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जहां उन्हें पुलिस फायरिंग कानून का ज्ञान सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे यहां से जाने के बाद जब मध्य प्रदेश के विभिन्न थानो पर कार्य करें तो एक योग्य आरक्षक के रूप में उनकी पदस्थापना हो पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय चारों ओर से घिरे हरे भरे जंगल के बीच स्थित है जिसे इंदौर शहर का फेफड़ा भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यहां पर पिछले दिनों 30 जेल प्रहरीयों को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा 90 रेलवे पुलिस आरक्षक यहां 15 दिन का विशेष कोर्स करेंगे। 15 अगस्त को जेल प्रहरीयों की पासिंग आउट परेड भी आयोजित की जाएगी। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के मामले में जानकारी देते हुए एसपी अगम जैन ने बताया कि यहां पांच पांच माह का 2 सेमेस्टर के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होता है से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रदेश पुलिस को एक योग्य आरक्षक मिलता है।
इंदौर
एमपी का सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग कैंप पीटीसी
- 30 Jul 2021