जल्द घोषित होगी डीएसपी रेडियो एग्जाम की नई तारीख
इंदौर। एमपीपीएससी ने मई माह में आयोजित होने वाले दो एग्जाम में से एक की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। आयोग ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इन दोनों एग्जाम की तारीख एक ही थी। जिसके चलते कैंडिडेट्स भी इसमें बदलाव की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया।
स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस, डेंटल सर्जन एग्जाम व डीएसपी (रेडियो) तीनों परीक्षाएं एक ही दिन यानी 22 मई को होनी थी। इनमें से स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस और डीएसपी (रेडियो) एग्जाम को देने के लिए क्वालिफिकेशन लगभग एक समान ही है। इसकी डिटेल भी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर दी थी। कई कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो इन दोनों ही एग्जाम में शामिल होंगे। ऐसे में वे आयोग पहुंचे और पूरे मामले से अधिकारियों को अवगत कराया। आयोग ने इस समस्या को देखते हुए ऊरढ (रेडियो) एग्जाम की डेट को आगे बढ़ा दिया है।
विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने बताया कि तीनों एग्जाम 22 मई को आयोजित होने थे, लेकिन डीएसपी (रेडियो) और स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम में क्वालिफिकेशन लगभग समान है। कई कैंडिडेट्स दोनों ही एग्जाम में शामिल होंगे। एक ही दिन एग्जाम होने से कई कैंडिडेट्स एक पेपर ही दे पाते। इसलिए एग्जाम को आगे बढ़ा दिया गया है।
इंदौर
एमपीपीएससी एग्जाम की डेट आगे बढ़ी
- 21 Apr 2022