संविदा आयुर्वेदिक चिकित्सक को एग्जाम में दिए जाने वाले बोनस मार्क्स पर जताई आपत्ति
इंदौर। इंदौर में एमपीपीएससी आॅफिस का आयुर्वेदिक चिकित्सकों (बेरोजगार) ने सोमवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा आयुष विभाग आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती एग्जाम में पहले से सेवा दे रहे संविदा आयुर्वेदिक चिकित्सकों को बोनस मार्क्स का लाभ देने जा रही है। जबकि बेरोजगार आयुर्वेदिक चिकित्सकों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने बोनस मार्क्स पर आपत्ति जताते हुए प्रदर्शन किया और इस प्रणाली को खत्म करने की डिमांड को लेकर आयोग अधिकारी को ज्ञापन दिया।
आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी डिमांड पूरी नहीं होती है तो वे आगे उग्र आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ने पर वे आयोग और यहां तक की सीएम हाउस का घेराव तक करेंगे।
ऑफिस का घेराव कर की नारेबाजी
सोमवार दोपहर को आयुर्वेदिक चिकित्सक टढढरउ आॅफिस के बाहर पहुंचे जहां उन्होंने आॅफिस का शांतिपूर्ण तरीके से घेराव कर नारेबाजी की। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ऋषभ पाटीदार ने कहा आयुष विभाग पहले से सेवा दे रहे संविदा आयुर्वेदिक चिकित्सकों को आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती एग्जाम में बोनस मार्क्स का लाभ देने जा रहा है। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए 692 पदों के लिए आयोग ने दिसंबर माह में विज्ञापन जारी किया था। इसके पहले यह भर्ती 2013 के बाद अब आयोजित की गई है। आयोग द्वारा संविदा आयुर्वेदिक चिकित्सकों को हर वर्ष 3% के हिसाब से एवं 5 वर्ष तक अधिकतम 15% बोनस अंक दिया जा रहा है। यानी संविदा चिकित्सक 15%बोनस अंक खाते में पहले से लेकर एग्जाम में शामिल होंगे। ऐसे में दूसरे आयुर्वेदिक चिकित्सकों के साथ भेदभाव होगा।
उग्र आंदोलन की चेतावनी, उचित निर्णय लेगा आयोग
उन्होंने कहा कि इस संबंध में आयोग अधिकारी को एक ज्ञापन देकर अपनी बात रखी है उन्होंने आयोग के सामने हमारी डिमांड रखने की बात कहीं है। अगर आयोग हमारी डिमांड नहीं मानता है तो आगे आयुर्वेदिक चिकित्सक उग्र आंदोलन करेंगे। आयोग के साथ सीएम हाउस का भी घेराव करने की चेतावनी उन्होंने दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में जनवरी माह में एक याचिका भी लगाई गई है। इधर, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के डिप्टी सेक्रेटरी एन.के चंदवाडा ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने बोनस मार्क्स के संबंध में ज्ञापन दिया है। इसे आयोग के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा जो भी उचित निर्णय होगा वह लिया जाएगा।
इंदौर
एमपीपीएससी ऑफिस पर प्रदर्शन
- 01 Feb 2022