Highlights

इंदौर

एमपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अंतिम चरण में, केंद्राध्यक्षों को दो दिन बांटी परीक्षा सामग्री

  • 16 Feb 2022

इंदौर। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी अब अंतिम चरण में है। शहर के मालव कन्या हायर सेकंडरी स्कूल से सोमवार को इंदौर जिले के 146 परीक्षा केंद्रों को परीक्षा सामग्री बांटना शुरू किया गया। पहले दिन 73 परीक्षा केंद्रों को सामग्री का वितरण किया। सुरक्षा की लिहाज से इन केंद्रों के प्रश्न-पत्र संबंधित थाने के स्ट्रांग रूम में रखवा दिए गए हैं। बचे हुए 73 केंद्रों को मंगलवार को सामग्री का वितरण किया गया।
शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि 17 फरवरी से 12वीं और 18 फरवरी से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी। इंदौर जिले में एमपी बोर्ड स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के 79838 विद्यार्थी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। इनमें नियमित और स्वाध्यायी दोनों विद्यार्थी शामिल हैं। बताया जाता है कि 10वीं में 36 हजार 754 नियमित और 7033 स्वाध्यायी विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जबकि 29 हजार 352 नियमित और 6699 स्वाध्यायी विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष के अलावा हर 20 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक निगरानी रखेंगे। इनके अलावा उड़नदस्ते भी सक्रिय रहेंगे।