Highlights

भोपाल

एमपी में कोरोना के 47 केस, सबसे ज्यादा 27 एक्टिव केस के इंदौर में

  • 24 Mar 2023

भोपाल। देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 15 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे कोविड संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है। सबसे ज्यादा 27 केसों के साथ इंदौर हॉटस्पॉट बन गया है। जबकि राज्य के 7 जिले कोविड संक्रमित हो गए हैं।
स्वास्थ्य संचालनालय के कोविड हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को भोपाल में 8 और इंदौर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। भोपाल में 12 एक्टिव केस हैं। गुजरात की सीमा से सटे अलीराजपुर में गुरुवार को 2 पॉजिटिव केस मिले हैं। बड़वानी में दो दिन पहले कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला था। जबकि बड़वानी की बॉर्डर से लगे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार को 159 कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। ऐसे में बड़वानी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से नहीं होने पर संक्रमण बढऩे के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता।
गुरुवार को 380 सैंपल की जांच की गई
राज्य की कोविड पॉजिटिविटी दर गुरुवार को 3.9 हो गई है। बुधवार को 1.4 थी। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत बढ़ी हैं। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश की अलग-अलग लैबोरेटरी में 380 कोरोना संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच की गई। इनमें से 15 सैंपल जांच में पॉजिटिव निकले। जो जांचे गए सैंपल्स में से 3.9 प्रतिशत हैं।
6 जिलों की वीकली कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वीकली कोविड पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट के अनुसार मप्र के 6 जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा दूसरे जिलों की अपेक्षा ज्यादा है। इसकी वजह संबंधित जिलों में वीकली कोविड पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से ज्यादा होना है। इन जिलों में बड़वानी, सिवनी, धार, आगर-मालवा, अलीराजपुर और रतलाम शामिल हैं।