भोपाल. मध्य प्रदेश में कोयला संकट से निपटने के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला किया है. रेलवे रैक नहीं मिलने की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने अब सड़क मार्ग से कोयला खरीदने की तैयारी कर ली है. इसके लिए सरकार ने 30 लाख मैट्रिक टन कोयला खरीदी का ऑर्डर जारी कर दिया है.
इसके अलावा चार लाख मैट्रिक टन कोयला सड़क मार्ग से लाने का नया ऑर्डर भी जल्द जारी करने की तैयारी है. इनसे थर्मल पावर प्लांट में होने वाले कोयले की कमी को पूरा किया जाएगा.जानकारी के मुताबिक, सरकार नागपुर के आसपास की कोल माइन से कोयला खरीदने की तैयारी कर रही है. कोयले की कमी की वजह से प्रदेश में बिजली संकट खड़ा न और हमलावर हो रही कांग्रेस को जवाब दे सकें, इसके लिए सरकार ने ये फैसला किया है.
सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के थर्मल पावर प्लांटों में जरूरत के लिहाज से कोयले का स्टॉक किया जाए, ताकि आगामी रबी सीजन में भी कोयले की कमी परेशानी खड़ी न करे. इस मामले पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार सभी तरह के इंतजाम करने में जुटी है. दूसरे राज्यों को दी जा रही बिजली पर भी रोक लगा दी गई है. प्रदेश में बिजली का संकट खड़ा नहीं होने दिया जाएगा.
भोपाल
एमपी में गहराया बिजली संकट- सरकार अब सड़क मार्ग से खरीदेगी लाखों मैट्रिक टन कोयला
- 02 May 2022