देवास लोकसभा क्षेत्र में पटवारी की 3 सभाएं; CM रतलाम में करेंगे रोड शो
भोपाल । लोकसभा इलेक्शन के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इन आठ सीटों पर 13 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
चरण में शामिल 8 लोकसभा सीट देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगोन (अजजा) एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का खत्म होने के 48 घंटे पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के उन व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा।
पटवारी देवास सीट पर तीन सभाएं करेंगे
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शनिवार देवास संसदीय क्षेत्र पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हाटपिपल्या विधानसभा के बड़ा टिगरिया में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर एक बजे आष्टा विधानसभा के गांव मैना और 3 बजे कालापीपल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मंदसौर सीट पर प्रचार करेंगे दिग्विजय
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के शामगढ़ से सुबह 11.30 बले रवाना होकर 12.00 बजे गरोठ पहुंचेंगे। यहां आमसभा को संबोधित करने के बाद सीतामऊ में दो बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे जावरा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद शाम भोपाल के लिए रवाना होगे।
CM डॉ. मोहन यादव रतलाम में करेंगे रोड शो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को रतलाम एवं इंदौर लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 10.10 बजे रतलाम में रोड शो में शामिल होंगे। दोपहर 12.15 बजे जावरा में रोड शो, दोपहर 1.20 बजे इंदौर लोकसभा क्षेत्र के देपालपुर विधानसभा के बेटमा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे इंदौर में रोड शो में शामिल होकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगेगे।
वीडी शर्मा- धार, देवास
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा धार एवं देवास लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे धार लोकसभा क्षेत्र के सरदारपुर विधानसभा के मोहनखेड़ा में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे देवास लोकसभा क्षेत्र के आगर में छावनी नाका से बस स्टैंड तक रोड शो में शामिल होकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगेंगे। शाम 6 बजे नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे।
शिवराज सिंह चौहान- उज्जैन
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। सुबह 11 बजे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के नागदा विधानसभा के खाचरोद में जनसभा, दोपहर 12 बजे आलोट में जनसभा एवं दोपहर 2 बजे तराना विधानसभा के माकडोन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भोपाल
एमपी में चौथे चरण की 8 सीटों पर थमेगा प्रचार
- 11 May 2024