Highlights

जबलपुर

एमपी में बिजली डिमांड का नया रिकॉर्ड बना, पांच दिनों से 15 हजार मेगावाट से अधिक बिजली की मांग

  • 22 Dec 2021

जबलपुर। एमपी में बिजली मांग और सप्लाई का नया रिकॉर्ड बना। प्रदेश में मंगलवार को 15 हजार 427 मेगावाट की मांग पहुंच गई। प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों के दावे के मुताबिक बिना पावर कट किए इसकी सप्लाई की गई। पिछले पांच दिनों से बिजली की मांग 15 हजार मेगावाट से अधिक बनी हुई है। रबी सीजन में खेतों में सिंचाई शुरू हो चुकी है। डिमांड बढऩे की यह बड़ी वजह है।
बिजली कंपनियों के मुताबिक मंगलवार दोपहर 12.52 बजे डिमांड ने 15 हजार 427 का आंकड़ा छूआ। इससे पहले 31 दिसंबर 2020 को 15 हजार 425 मेगावाट मांग पहुंची थी। प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र में बिजली की मांग 5 हजार 980 मेगावाट, मध्य क्षेत्र में 5 हजार 5 मेगावाट और पूर्व क्षेत्र कंपनी में 4 हजार 184 मेगावाट दर्ज हुई।
रेलवे की मांग 259 मेगावाट रही। खेतों में सिंचाई का दौर जारी है। आने वाले दिनों में इससे भी अधिक बिजली की मांग बढ़ाने की उम्मीद है। अधिकारियों का दावा है कि प्रदेश में मांग बढऩे पर भी कहीं पर भी पावर कट नहीं होगी।
बिजली की मांग पूरी करने में सरकारी बिजली कंपनियों का योगदान 24 प्रतिशत रहा
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी का अंश- 3,699 मेगावाट
इंदिरा सागर-सरदार सरोवर-ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना का अंश-584 मेगावाट
एनटीपीसी का अंश 3,833 मेगावाट
जेपी बीना-बीएलएल का अंश 232 मेगावाट
प्राइवेट कंपनियों का अंश 2,604 मेगावाट
बिजली बैंकिंग से मिला अंश-2107 मेगावाट
रिहंद, माताटीला, राजघाट का अंश 588 मेगावाट
नवकरणीय स्रोत का अंश 1,780 मेगावाट