चेक पोस्ट पर गाड़ी छोड़ी तो तैनात कर्मचारी पर कारवाई
मंदसौर। विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अंतर राज्य सीमा से लगे सभी संभागों के कमिश्नर, आईजी जिलों के कलेक्टर एवं एसपी के साथ एक संयुक्त बैठक नीमच के गांधी सागर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी ने आपस में सुझाव प्रदान करते हुए निर्णय लिए की अंतर राज्य सीमा से लगे नाके एवं चौक पोस्ट को आपस में मर्ज करना चाहिए। जिससे दोनों जिलों के पुलिस जवानों की कम से कम संख्या में अधिक नाकाबंदी होगी। इसके साथ ही अगर किसी नाके पर कोई गाड़ी पकड़ी जाती है। उसमें यह तय करें कि पिछले वाले नाके ने उसे गाड़ी को क्यों नहीं पकड़ा। नहीं पकड़ने पर उक्त नाके वाले पर तैनात पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अंतर राज्य सीमा से लगे सभी जिले के अधिकारियों ने सहमति देते हुए आपस में मिलकर संयुक्त कार्रवाई करने, आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ काम कर धरपकड़ की जाए व इसकी सूचना भी एक दूसरे को पहले से होनी चाहिए। शराब मूवमेंट पर ज्यादा फोकस करने व उसको ट्रैक करने नाकों पर एसएसटी द्वारा लगातार कार्रवाई करने पर भी बात की गई। वहीं नाकों पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रतिदिन शराब सेल आउट की जानकारी साझा करने की रणनीति तय की गई। अधिकारियों ने कहा कि सांप्रदायिक स्थिति को प्रभावित करने के लिए भी लोगों के द्वारा मूवमेंट किया जाता है। उन पर कड़ी निगरानी रखें।
10 नवंबर से शराब सेल की हर दिन की निगरानी हो। जिसमें आबकारी अधिकारी स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन भी करें। मतदान से 48 घंटे पूर्व बॉर्डर पूरी तरह सील कर दी जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई शुरू की जाए। 17 नंबर को मध्यप्रदेश और 25 नवम्बर हो होने वाले चुनाव को लेकर दोनों राज्यों के चेक पोस्ट पर शक्ति रखने के भी निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा एवं उज्जैन संभाग के कमिश्नर एवं आईजी, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़ के कलेक्टर और एसपी मौजूद थे।
मंदसौर
एमपी -राजस्थान के कमिश्नर-आईजी और 9 जिला अधिकारियों का मंथन
- 18 Oct 2023