Highlights

इंदौर

एमबीए की छात्रा को ब्लेकमैल कर करोड़ो रुपये एठने वाले मयूर बाफना ने किया सरेंडर

  • 25 Aug 2021

युवती को करता था ब्लैकमेल 
जावरा/इंदौर
कुछ दिनो पहले एक मामला सामने आया था जिसमे एक तीस साल के  युवक द्वारा इन्दौर में एम बी ए कर रही छात्रा को उसके आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी देकर करोड़ो रुपये लिए गये थे।जिसका खुलासा तब हुआ जब युवती के  भाई ने बिजनेस में रुपयो की जरुरत पडने पर घर की तिजोरी खोला,युवती से पूछने पर वह परिवार वालों को गुमराह करती रही जब बात नही बनी तो घरवालो को सच बताया।युवती ने बताया की एम बी ए की पढाई समाप्त होंने के कुछ माह पहले मयूर बाफना नाम के इस युवक से दोस्ती हुई थी,जो इंदौर में  ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।पढ़ाई खत्म होने के  बाद जब युवती अपने घर जावरा आ गई थी तब एक दिन युवक युवती के घर आया और अकेला पाकर युवती के साथ ब्लात्कार की घटना को अंजाम देने के साथ ही युवती के आपत्तिजनक फोटो ले लिए,और युवती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा।तब युवती ने बदनामी के डर से युवक को अपने घर की तिजोरी से दो बेंको के माध्यम से लगभग एक करोड़ पैतीस लाख रुपये दिये।इसके साथ ही पुश्तेनी जेवरात भी दिये।सारी बाते पता चलने पर परिवार के द्वारा  रिपोर्ट दर्ज करा  दी गई थी,तब से ही ब्लैकमेल कर युवती से करोड़ो रुपये एठने वाला मुख्य आरोपी फरार था।
आज जावरा कोर्ट में आरोपी मयूर बाफना उर्फ निशित ने सरेंडर कर दिया है,जिस पर पुलिस ने कोर्ट से चार दिन की रिमाण्ड मांगी थी कोर्ट द्वारा अट्ठाईस अगस्त तक बाफना को रिमाण्ड पर भेज दिया गया है ।