2 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित,ओपीडी का काम हुआ प्रभावित
इंदौर। एमवाय अस्पताल में इलेक्ट्रिक पैनल सेट में एक बिल्ली की फंसने से मौत हो गई। इससे लाइट गुल हो गई। जिससे करीब दो घंटे तक ओपीडी का काम प्रभावित हुआ। हालांकि फिर सुधार काम के बाद काम सुचारू हो गया।
घटना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे की है। यहां नई ओपीडी की लाइट गुल हो गई। इससे ओपीडी में कम्प्यूटर पर काम बंद हो गया। वही डॉक्टरों के केबिन में बिजली नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। इलेक्ट्रिशियन ने काफी देर तक चेक किया तो बिजली की सप्लाई तो थी लेकिन ओपीडी बिल्डिंग की लाइन में गड़बड़ी थी। बाद में पता चला कि बिजली के पैनल सेट में एक बिल्ली फंसी है। संभवत: एक-दो दिन पहले ही उसकी मौत हो गई थी, जिससे बदबू आ रही थी। कुछ देर बाद मृत बिल्ली को निकालकर सुधार काम किया गया। इसके बाद पर्चियां बनाने का काम शुरू हो सका ।
इंदौर
एमवाय अस्पताल के इलेक्ट्रिक पैनल में फंसने से बिल्ली की मौत
- 15 Oct 2024