Highlights

इंदौर

एमवाय अस्पताल में 24 घंटे में हुई 18 मौत के मामले में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

  • 04 Mar 2022

इंदौर। एमवाय अस्पताल में पौने पांच साल पहले 24 घंटे में हुई 18 मौत के मामले में गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। इसके जारी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत की वजह आक्सीजन सप्लाई में गड़बड़ी थी या नहीं।
गौरतलब है कि 21 जून 2017 की रात एमवाय अस्पताल में एक घंटे के भीतर पांच मरीजों की मौत हो गई थी। इस दिन 24 घंटे के दौरान अस्पताल में 18 लोगों ने दम तोड़ा था। अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में हुई मौत के पीछे आक्सीजन सप्लाई में हुई गड़बड़ी को वजह बताया जा रहा है। आरोप है कि आक्सीजन सप्लाई कुछ समय के लिए बंद हो गई थी। इस वजह से जिन मरीजों को आक्सीजन लगी थी, उनकी स्थिति बिगड़ी और इनमें से कई ने दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर प्रमोद कुमार द्विवेदी ने एडवोकेट मनीष यादव के माध्यम से और संजय मित्तल ने एडवोकेट पीके शुक्ला और एमएस चौहान के माध्यम से हाई कोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। अस्पताल प्रबंधन याचिका में लगाए गए आरोपों से इंकार कर चुका है।