इंदौर। बड़वानी जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र की 17 वर्षीय युवती के हाथों में ट्यूमर होने के कारण लकवे जैसी स्थिति हो गई थी। एमवाय अस्पताल में चिकित्सकों ने सात दिन पहले युवती की सर्जरी कर न सिर्फ उसके हाथ से ट्यूमर को निकाला बल्कि हाथों को करंट देने वाली रेडियल नर्व को काटकर दूसरी नस को जोड़कर युवती के हाथ को काटे जाने से बचाया। युवती को रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया ।
अस्पताल के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. अरविंद घनघोरिया के मुताबिक युवती की बाएं हाथ में टयूमर में खून की नलियां व अन्य तंत्रिकाएं उलझी हुई थी, इसके कारण उसके हाथ की शक्ति कम हो गई थी और लकवे जैसी स्थिति बन गई थी। नसों को टयूमर से सुलझाया गया और इस दौरान हाथ को करंट देने वाले रेडियल नर्व को काटना पड़ा। हाथ की रेडियल नर्व को काटर पैर की सूरल नर्व को वहां लगाकर नस को रिपेयर किया गया। इस सर्जरी में प्लास्टिक सर्जन ने माइक्रोस्कोप में देखकर बारीक टांके लगाए।
चार घंटे चला यह आपरेशन काफी जटिल था। अब मरीज स्वस्थ होकर रविवार को अपने घर सकुलश लौट जाएगी। तीन माह बाद उसका हाथ पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा। युवती बड़ौदा के निजी अस्पताल में भी इलाज के लिए गई थी। वहां पर उसे हाथ को काटने का कहा गया था। इस सर्जरी में डा घनघोरिया के साथ डा. भावेश बंग, प्लास्टिक सर्जन डा सचिन वर्मा, डा. अभय ब्रहृाणे, डा. नोशीन कांचवाला, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा किशोर अरोरा भी शाामिल थे।
इंदौर
एमवाय अस्पताल में डाक्टरों ने युवती की जटिल सर्जरी कर हाथ कटने से बचाया
- 12 Jul 2021