Highlights

इंदौर

एमवाय अस्पताल में फिर मारपीट, मरीज के अटेंडर को गार्ड ने पुलिस चौकी के सामने पीटा, वीडियो वायरल

  • 18 Jan 2024

इंदौर। महाराजा यशवंतराय अस्पताल में एकबार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। इस स्टाफ या डॉक्टर ने नहीं बल्कि अस्पताल के गार्ड ने अटेंडर के साथ पुलिस चौकी के सामने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल पूरा मामला एमवाय अस्पताल का है जहां पहले भी मरीज के साथ डॉक्टर ने मारपीट की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब दूसरा वीडियो अटेंडर के साथ मारपीट का वायरल हुआ है जिसमें अस्पताल के गार्ड मरीज के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। और मारपीट का यह वीडियो अस्पताल के अंदर ही स्थित पुलिस चौकी का है। इसके बाद भी पुलिस में मारपीट की कोई शिकायत अब तक दर्ज नहीं हुई है। मरीज का अटेंडर मार खाते हुए चिल्ला रहा है। गार्ड ने उसका मोबाइल छीन लिया। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। वहीं अस्पताल के अधीक्षक इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।