हर दिन सर्दी, जुकाम और हाथ पैर दर्द के पहुंच रहे मरीज, 500 की ओपीडी में एक हजार
इंदौर। एमवाय और जिला अस्पताल में मरीजों को आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शहर कोरोना पेंशेट कम होने के चलते अचानक सर्दी, जुकाम और हाथ पैर दर्द व बुखार से पीडि़त मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। अस्पताल की ओपीडी में जहां 3 सौ से 5 सौ के बीच मरीज आते थे। पिछले 3 से 4 तीनों में यह संख्या दोगुनी हो गई है। डॉक्टरो ने इसमें अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।
शहर में कोविड के मरीजों की संख्या पिछले तीन दिनों में शून्य थी। मंगलवार रात को शहर में 3 मरीज नए आए है। मौसम में बदलाव के बीच अचानक हुई बारिश में सर्दी, जुकाम, हाथ पैर में दर्द और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इधर त्यौहारी सीजन होने से बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। एमवाय अस्पताल की नई केजुल्टी में मंगलवार और सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ थी। जिसमें अधिकतर मौसमी बीमारी के शिकार हुए है।
3 से 5 दिन में नहीं उतरे तो कोविड का टेस्ट कराएं
एमवाय के डॉक्टरों के मुताबिक मौसमी बुखार के लक्षण 3 से 5 दिन रहते है। अगर उसके बाद भी सुधार नहीं हो तो कोविड की जांच करवाना जरूरी है। फिलहाल अधिकतर मरीजों में अभी भी डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसे लक्षण सामने आ रहे है। जो खराब पानी की वजह से हो रहा है। फिलहाल लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
इंदौर
एमवाय समेत इंदौर में अस्पतालों की ओपीडी फुल
- 21 Oct 2021