केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इंदौर दौरे को लेकर पुलिस आयुक्त ने जारी किए आदेश, ड्रोन उड़ाने पर भी लगाया प्रतिबंध
इंदौर। गृह मंत्री अमित शाह के इंदौर दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर ने एयरपोर्ट, कार्यक्रम स्थल सहित अन्य इलाकों में सभी प्रकार के ड्रोन व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीजेपी कार्यालय के तीन किलोमीटर हिस्से को भी रेड जोन घोषित किया है। आदेश दो दिन तक लागू रहेगा।
दरअसल, 30 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर आने वाले हैं। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के कार्यालय मेमो के नियम क्रमांक 16 (अ) (ी) एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय द्वारा शुक्रवार को आदेश पारित कर एयरपोर्ट मार्ग के दोनों ओर, कार्यक्रम स्थल (कनकेश्वरी गरबा मैदान), होटल मेरिएट, इंदौर भाजपा कार्यालय जावरा कमपाउंड के तीन किलोमीटर की परिधि में ड्रोन / पैराग्लाईडर/हॉट बैलून/ अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उडऩे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही उक्त स्थान को रेड जोन / नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। आदेश 29 और 30 जुलाई तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ धारा 188 सहित अन्य धाराओं एवं अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कमर्शियल फ्लाइट्स इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी।
इंदौर
एयरपोर्ट, कनकेश्वरी गरबा मैदान, बीजेपी कार्यालय रेड जोन में
- 29 Jul 2023