इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज से 20 अगस्त तक के लिए विजिटर्स पास पर रोक लगा दी गई है। अब यात्री के स्वजन को टर्मिनल में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। वहीं एयरपोर्ट परिसर में आने वाले हर व्यक्ति और वाहन की सख्ती से जांच की जाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार पिछले दिनों सिक्योरटी को लेकर बैठक की थी।
केन्द्र की एजेंसियों ने 15 अगस्त को देखते हुए देश के सभी प्रमुख संवेदनशील एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया है। इस सूची में इंदौर एयरपोर्ट का नाम भी होने के कारण सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटीज (बीसीएएस) ने सुरक्षा गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें बीसीएएस द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत बताया गया कि एयरपोर्ट पर आज से हाईअलर्ट घोषित किया गया है। इसके तहत एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले सभी लोगों और वाहनों की सख्ती से जांच होगी। एयरपोर्ट के सभी क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। आज से 20 अगस्त तक विजिटर्स पास बंद कर दिए जाएंगे। यहां आने वाली नॉन शेड्यूल उड़ान की भी अलग से जांच की जाएगी।
इंदौर
एयरपोर्ट पर 10 दिनों के लिए बंद हुए विजिटर पास
- 11 Aug 2021