इंदौर। देशभर में मनाए जा रहे आजादी अमृत महोत्सव के चलते देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुंह के कैंसर की जांच की गई है। इस मशीन का निर्माण आरआरकेट में किया गया है। जांच शिविर चार दिन तक चलेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि आरआरकेट में निर्मित फोटोनिक्स आधारित काम्पैक्ट और पोर्टेबल कैंसर स्क्रीनिंग डिवाइस ओन्को डायग्नोस्कोप का उपयोग करने के लिए एक चार दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। जिससे हमारे सभी कर्मचारियों की जांच की जाएगी। पहले दिन करीब 100 लोगों की जांच की गई है। जिसमें किसी भी कर्मचारी में कैंसर के लक्षण नहीं मिले हैं। अगले तीन दिनों में ग्राउंड स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों की जांच की जाएगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरआर केट के निदेशक डा एसवी नाखे की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान मप्र कैंसर सोसायटी के अध्यक्ष डा. एमएस गुजराल अध्यक्ष, कैंसर अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डा. एसएस नैयर समेत कई लोग मौजूद थे।
इंदौर
एयरपोर्ट पर आरआर केट में निर्मित उपकरण से की गई मुंह के कैंसर की जांच
- 14 Jul 2021