Highlights

इंदौर

एयरपोर्ट पर पार्किंग में विवाद, केस दर्ज

  • 20 Jul 2024

इंदौर। एरोड्रम थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया है। पहला मामला एयरपोर्ट पर बाइक पार्किंग में खड़ी करने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला धोखाधड़ी का है।
एरोड्रम थाना पुलिस ने फरियादी संजय राठौर उम्र 26 साल निवासी शिवनगर सांवेर रोड की शिकायत पर आरोपी दीपक एयरपोर्ट पार्किंग वाला के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक पार्किंग वाला ने एयरपोर्ट पर फरियादी को बाइक पार्किंग में खड़ी करने की बात को लेकर गाली दी। विवाद किया। मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

धोखाधड़ी में केस दर्ज
इंदौर। एरोड्रम थाना पुलिस ने फरियादी लोकेश मंगल की शिकायत पर आरोपी दिलीप सिंह हाडा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी दिलीप के द्वारा फरियादी लोकेश मंगल को मकान का सौदा 8 लाख रुपए किया गया था। उसने रुपए लौटाए बिना मकान अन्य को भेज दिया। रुपए लौटाने से भी इनकार कर दिया।