Highlights

इंदौर

एयरपोर्ट पर मिला लावारिस बैग में बम!, मॉक ड्रील में दिखा विभागों का सामंजस्य

  • 01 Jan 2022

इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर शुक्रवार दोपहर एक लावारिस बेग में बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट के सुरक्षा विभाग में तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को पहुँचाई । इस पर तुरंत बम डिस्पोजल स्क्वाड ने सभी सुरक्षा उपायों का ध्यान रखते हुए पहले एयरपोर्ट को खाली कराया एवं बम को निष्क्रिय किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर गहमागहमी का माहोल बना रहा ।
यह दृश्य शुक्रवार दोपहर एयरपोर्ट पर हुई मॉक ड्रील के दौरान देखने को मिला । विमानतल प्रबंधन द्वारा हर साल यह एक्सरसाइज कर आपात स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी देखने के लिए की जाती है । प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध चन्द्र शर्मा ने बताया कि ड्रिल 01.53 पर शुरू हुई जिसके तहत फोन पर सूचना मिली कि एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में बनी आर्ट गेलरी में एक बेग में बम रखा है । इस पर तुरंत एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित करते हुए विमानतल प्रबंधन सहित सीआईएसएफ के अधिकारियों ने एयरपोर्ट टर्मिनल को तत्काल खाली करवाने के साथ ही पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी । कुछ ही देर में पुलिस, बम निरोधक दस्ता एवं फायर ब्रिगेड की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई।  बम निरोधक दस्ते ने बेग में बम की पुष्टि करने के साथ ही पूर्ण सुरक्षा साधनों के साथ बम को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया। प्रभारी डायरेक्टर ने बताया कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस)  द्वारा निर्धारित सभी दिशानिदेर्शों का पालन करते हुए बहुत ही कुशलता से कार्य प्रदर्शन किया। एक्सरसाइज आधे घंटे बाद दोपहर 02.23 पर सम्पन्न हुई । आज हुई इस एक्सरसाइज में में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सीआईएसएफ, इमिग्रेशन, पुलिस, बीडीडीएस व सभी एयरलाइन्स ने भाग लिया।