Highlights

इंदौर

एयरपोर्ट पर यात्री की शराब चोरी, केस दर्ज

  • 22 Feb 2024

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर आए एक यात्री की शराब चोरी हो गई। उसने शराब चोरी का केस भी दर्ज कराया है। यात्री का कहना है कि सामान चेक करने के लिए दिया तो दो बॉटल गायब होने की जानकारी लगी। पुलिस ने केस दर्ज कर एयरपोर्ट ऑथॉरिटी से सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं।
एरोड्रम थाना पुलिस का कहना है कि यात्री का नाम जगदीश मनसुखानी है। वह जय बिल्डर्स साकेत नगर का रहने वाला है। 3 फरवरी को शारजहां (यूएई) से इंदौर एरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने बताया है कि फ्लाइट से उतरने के बाद बैग की इमिग्रेशन व कस्टम चेंकिग की गई। चेंकिग के बाद जब उन्हें बैग मिला तो दो बॉटल शराब गायब थी। एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जगदीश अपना बैग घर पर चेक किया। शराब नहीं मिली तो एयरपोर्ट ऑथॉरिटी से भी बात की। इस मामले में एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ने कैमरे चेक किए। एक व्यक्ति बैग से शराब की बॉटल ले जाते दिखा है। जगदीश ने शिकायत में तीन बॉटल लेकर आने की बात कही है। एक उसके बैग में मिल गई है।