इंदौर। 19 जुुलाई से होने वाली तीन दिनी जी-20 समिट को लेकर विदेशों से आ रहे डेलीगेट्स अलग ही रंग में नजर आए। मंगलवार को फ्लाइट से बाहर आने पर गरबा लोकनृत्य से स्वागत होते देख वे खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने कलाकारों के साथ गरबा भी किया। खास बात यह रही कि आदिवासियों द्वारा भगोरिया पर पहने जाने वाले ड्रेसअप से मोहित कर दिया। उनका मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया, तिलक भी लगाया।
मंगलवार सुबह से ही एयरपोर्ट पर मेहमानों को लेकर काफी गहमागहमी रही। जैसे ही वे एयरपोर्ट पर आए तो उन्हें सम्मान के साथ लाउंज में ले जाया गया। उन्हें शाल ओढ़ाई गई और नाश्ता कराया गया। इसके साथ ही वहां पारंम्परिक लोक नृत्य का प्रदर्शन हुआ।
सुरक्षा के लिए पांच कंपनियां बुलाई
समिट के दौरान सुरक्षा के लिए 1,000 जवानों के अलावा पांच स्पेशल कंपनियां भी बुलाई गई हैं। 19 से 21 जुलाई के बीच एयरपोर्ट इलाके में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कार्यक्रम स्थल (बीसीसी), होटल रेडिसन ब्लू, होटल पार्क, होटल एफ्फोटेल, होटल शेरेटन, होटल मेरियट के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन सहित अन्य फ्लाइंग आॅब्जेक्ट उड़ाना प्रतिबंधित किया है।
होटलों में रुकवाया गया
एयरपोर्ट से मेहमानों को अलग-अलग होटलों में रवाना किया जा रहा है जहां उनकी सुविधाओं और सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था है। मंगलवार को जो डेलीगेट्स आ रहे हैं वे तुर्की, यूएसए, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, रूस, ब्राजील, स्पेन, जर्मनी, साउथ अफ्रीका ओमान, इंडोनेशिया, इजिप्ट, यूरोपियन यूनियन, चीन, फ्रांस, सिंगापुर, यूएई, बांग्लादेश, कोरिया आदि देशों से हैं।
19 जुलाई -पहला दिन, दोपहर को मांडू जाएंगे
सुबह 6 बजे योगा सेशन, 9 बजे से बीसीसी में ईडब्ल्युजी की औपचारिक शुरूआत। इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से रहेगे। 9.20 बजे से 12.45 बजे तक : तीन अलग-अलग मीटिंग। इनमें मंत्री समूह के लिए पेश किए जाने वाले ड्राफ्ट पर चर्चा और निष्कर्ष पर मंथन। 1.45 बजे : नया सेशन। 2.45 बजे से 3 बजे तक : फाइनल डिस्कस जिसे भारत के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अधिकारी लीड करेंगे। 3.30 बजे समापन के बाद मेहमान मांडू के लिए रवाना होंगे और रात को लौंटेगे।
20 जुलाई -दूसरा दिन, होटल शेरेटन में डिनर
सुबह 9 बजे सेशन शुरू। 11.30 बजे से फाइनल डिस्कस। 1 बजे से 2 बजे तक : लंच। 6.15 बजे से 6.50 बजे : मंत्रियों के बाद आईओआई सेक्रेटरी जनरल रोबेट्रो सुरेत संतोष संबोधित करेंगे। बी-20, एल-20 के ज्वाइंट के ज्वाइंट सेक्रेटरी का उद्बबोधन। सीआईआई के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बेनर्जी और एल-20 के हिरानमय पंड्या का संबोधन। समापन सत्र को केंद्री राज्यमंत्री रामेश्वर तेली संबोधित करेंगे। 7 बजे : होटल शेरेटन में डिनर व लोक कलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम।
21 जुलाई -अंतिम दिन, क्करू मोदी का संबोधन।
सुबह 9 से 9.30 बजे तक : स्वागत भाषण। जी-20 के प्रमुख भाषण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश का प्रसारण। 9.30 बजे से 10.30 बजे : भारत की ओर से इनफॉर्मलिटी से फॉर्मलिटी एंड सोशल प्रोटेक्शन पर प्रेजेंटेशन। इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधियों का उद्बोधन। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रेजेंटेशन। 11 बजे से 11.40 बजे तक : जी-20 की प्राथमकिताओं पर सोशल ग्रुप की चर्चा। 11.40 बजे से 5 बजे तक : केंद्रीय मंत्री यादव सहित अन्य मंत्री ड्राफ्ट को अंतिम रूप देंगे। 7 बजे से : 56 दुकान (स्ट्रीट फूड) पर डिनर।
इंदौर
एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों ने खेला गरबा, तिलक और मालवी पगड़ी से स्वागत
- 19 Jul 2023