इंदौर। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद इंदौर को यातायात व्यवस्था में नंबर वन बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आज ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट रोड, वीआईपी रोड, व्यंकटेश नगर तक पैदल मार्च कर व्यापारियों के प्रचार वाले स्टापर बोर्ड हटवाए। अस्त व्यस्त खड़े किए गए वाहनों पर भी कार्रवाई की और समझाइश भी दी। फुटपाथ पैदल चलने के लिए है। उसे खाली रखें उस पर अतिक्रमण नहीं करें, इस बात की समझाइश भी व्यापारियों को दी गई।
पुलिस उपायुक्त यातायात झोन एक खुद ही कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं। वृजराज अजनार व उनकी टीम ने विजय नगर से सयाजी होटल रोड मेघदूत उपवन रोड पर फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने की समझाइश दी। सहायक पुलिस आयुक्त झोन 4 की टीम ने राजवाड़ा क्षेत्र, रामलक्ष्मण बाजार, नरसिंह बाजार, मालगंज क्षेत्र में कार्रवाई की। डीसीपी जैन ने चेतावनी दी है कि यातायात पुलिस अभी समझाइश दे रही है फिर भी नहीं माने तो ट्रैफिक पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।
इंदौर
एरोड्रम रोड पर ट्रैफिक पुलिस ने मार्च किया, सड़क पर सामान रखकर जाम लगाने पर कार्रवाई
- 18 Jan 2022