Highlights

उज्जैन

एसिड  माफियाओं का बढ़ता आतंक

  • 17 Jul 2021

उज्जैन। नागदा नगर सहित आसपास के इलाकों की नदी-तालाब को पूरी तरह प्रदूषित करने के बाद अब एसिड माफिया दूसरे शहरों में जाकर भी वेस्ट एसिड बहा रहे हैं। अजनार नदी में केमिकल बहाए जाने के बहुचर्चित मामले में भी अब नागदा के ही एसिड माफियाओं का नाम सामने आया है। मानपुर पुलिस ने नागदा के मुख्य आरोपी अरुण नायर को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अजनार नदी में केमिकल डालने के बहुचर्चित मामले में मुख्य आरोपी अरुण नायर को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भारत सिंह भंवर द्वारा पुलिस के प्रतिवेदन पर पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) पुनीत गेहलोत ने बताया कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया है। मानपुर के समीप अजनार नदी में केमिकल डालने के दो आरोपियों को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी नागदा निवासी अरुण नायर को शुक्रवार को मानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।