Highlights

खेल

एसएआई ने दल में अकेली महिला होने के कारण ऐथलीट को चैंपियनशिप के लिए नहीं भेजा पोलैंड

  • 09 Aug 2021

तमिलनाडु की 18-वर्षीय लॉन्ग जंप व 100-मीटर ट्रैक ऐथलीट समीहा बारविन को विश्व बधिर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए पोलैंड नहीं भेजा गया क्योंकि भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) कथित तौर पर 5-पुरुषों के साथ 1-महिला को अकेले भेजने के लिए तैयार नहीं था। समीहा की मां ने कहा, मुझसे कहा गया...पैसे की कमी के कारण एस्कॉर्ट की व्यवस्था नहीं हो सकती।