Highlights

श्योपुर

एसटीएफ ने श्योपुर से पीएफआइ से जुड़े युवक को उठाया, लोगों ने किया पथराव

  • 03 Feb 2023

श्योपुर । शहर के वार्ड पांच स्थित गैस एजेंसी रोड से एक युवक को एसटीएफ की टीम उठाकर ले गई। घटना गुरुवार रात 9 बजे की है।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने एसटीएफ टीम की गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। युवक भोपाल में रहकर वकालात करता था। हाल ही में इंदौर में पीएफआइ के लिए कोर्ट की कार्यवाही की रिकार्डिंग करते हुए महिला वकील को पकड़ा गया है। युवक का भी इसी मामले से जुड़ा होना बताया जा रहा है
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 9 बजे गैस एजेंसी रोड पर एक काले रंग की चार पहिया गाड़ी पहुंची। गाड़ी में कुछ लोग उतरे और वहां रहने वाले वाजिद खान को उठाकर गाड़ी में ले गए।
जब तक स्वजन व आसपास के लोग कुछ समझ पाते गाड़ी रवाना हो गई, लेकिन पीछे से कुछ लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे उसके शीशे टूट गए।
स्वजन एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना बताई। बताया जा रहा है कि युवक को उठाने वाली एसटीएफ भोपाल की टीम बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस इस संबंध में किसी भी प्रकार जानकारी होने से इंकार कर रही है।