Highlights

इंदौर

एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन,लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट की जमीन बेचने का मामला

  • 08 Oct 2024


इंदौर। ग्राम पंचायत उमरिया के रहवासी सोमवार को दान में दी गई लक्ष्मी नारायण मंदिर की भूमि को लेकर महू एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे। स्थानीय ग्राम रहवासियों का कहना है कि उक्त जमीन सर्वे नंबर 9 रकबा 4.010 की भूमि को पूर्व में मंदिर निर्माण और पुजारी के परिवार का भरण पोषण के लिए दान में दी गई थी। जिसे समस्त ग्राम वासियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार भी किया गया था।
इसी जमीन की बात को लेकर गांव के ही दो पक्ष अपने-अपने दावे उक्त भूमि के स्वामित्व को लेकर कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को बड़ी संख्या में महू एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर भूमि को मंदिर के नाम पर ही करने की मांग की है। इस दौरान गांव के लोगों ने तहसील कार्यालय के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया और भजन भी गाए।
मामले में तहसीलदार विवेक सोनी का कहना है कि एसडीएम साहब ने दोनों ही पक्षों को आज तहसील कार्यालय बुलवाया था लेकिन एसडीएम अभी इंदौर कलेक्टर ऑफिस मीटिंग में गए हुए है। एसडीएम के आने के बाद दोनों पक्षों को सुना जाएगा।