इंदौर। समीपस्थ महू में गुरूवार को कोदरिया क्षेत्र की अयोध्यापुरी में शाम दो पक्षों के विवाद के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पाटीदार की महू कोतवाली पुलिस के जवानों से बहसबाजी हो गई थी। मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर भाजपा नेताओं ने पुलिस के आला अफसरों को अवगत कराया। इसके बाद एक एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार कोदरिया में दो गुटों के बीच बीते कुछ दिनों से अतिक्रमण की बात पर विवाद चल रहा था। जिसकी सूचना पर गुरुवार शाम नायब तहसीलदार राधावल्लभ धाकड़ मौके पर पहुंचे। यहां विवाद बढ़ता देख धाकड़ ने कोतवाली टीआई संजय द्विवेदी को मामले से अवगत कराया। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस के एक एएसआई और पांच पुलिस जवान मौके पर पहुंचे।
यहां भाजपा मंडल अध्यक्ष पाटीदार और पुलिसकर्मियों के बीच बहसबाजी शुरु हो गई। इस पर पुलिसकर्मी पाटीदार को पुलिस वाहन में बैठाकर कोतवाली ले आए। मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता कोतवाली थाने आ पहुंचे। घटनाक्रम की सूचना क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर को भी दी गई। देर रात विधायक ठाकुर भी कोदरिया पहुंची और पाटीदार से मामले की जानकारी ली और वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई करने की मांग की।
पूरे मामले में ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि कोतवाली पुलिस के एएसआई जयदेव गोरखेड़े, आरक्षक सुखराम और आरक्षक विजय को लाइन अटैच किया गया है। वहीं आरक्षक योगेंद्र चौहान और कृष्णपाल मालवीय को सस्पेंड किया गया है अभी मामले की जांच भी चल रही है।
इंदौर
एसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड; 3 को किया लाइन अटैच
- 28 Sep 2024