Highlights

इंदौर

एसपी ने दिया दो-दो केले खाने का आदेश..!

  • 26 Aug 2021

 

इंदौर।  पुलिस अधीक्षक का आदेश सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन के कार्यालय से जारी आदेश में लिखा गया है कि सुबह-शाम गणना में उपस्थित होने वाले प्रत्येक पुलिसकर्मी को दो-दो केले उपलब्ध करवाए जाएं।

सभी थानाधिकारियों के नाम जारी इस आदेश में एसपी ने यह भी तर्क दिया कि अपने क्षेत्र में केले के किसी थोक विक्रता से सम्पर्क किया जाए ताकि किफायती दर पर केले ​प्राप्त हो सकें। एसपी महेश चंद्र जैन ने कहा है कि पुलिसकर्मियों की फिटनेस काफी मायने रखती है। केला पौष्टिक आहार होता है। इसके लिए राज्य सरकार से बजट भी मिलता है। फिर भी किसी थाने में प्रभा​री को बजट संबंधित दिक्कत आती है तो वह बिल पेश कर दें। उसका सरकार से भुगतान करवा दिया जाएगा।