थानेदारों के घर थानों से बहुत दूर-दूर होने की वज़ह से दिया आदेश
इंदौर। पश्चिम क्षेत्र के एस पी महेश जैन द्वारा अपने क्षेत्र के सभी थानेदारो को घर से थाने तक आने के लिये सरकारी गाडी का इस्तेमाल नही करने के लिए आदेश दिया गया है।इसके पूर्व पश्चिम क्षेत्र के थानो के सभी व्यक्तियों को रोज सुबह केले खाने का आदेश दिया था,हालाकि सबकी सेहत अच्छी रहे इसलिये ये किया था पर सूत्रो के अनुसार यह आदेश निरस्त कर दिया गया था।
अब पश्चिम क्षेत्र के थानेदारो के लिये जो आदेश निकाला ,वो जनता की भलाई के लिये ही निकाला गया है।चूँकि थानेदारो के घर थानों से बहुत दूरियों पर है,और शहर में ट्रेफिक बहुत होता है जिससे चार पहिया वाहनो को निकलने में समय लग जाता है।और दो पहिया वाहन ट्रेफिक में जल्दी निकल जाते हैं सभी थानेदार समय से थाने पहुचे इसलिये ये फरमान जारी किया गया है।इससे ये होगा की सभी थानेदार समय से थाने पहुच पायेंगे।और जो भीड़-भाड़ फरियदीयो की होती है,उनको समय देकर ज्यादा मामले हल हो पायेंगे।
इंदौर
एसपी महेश चंद्र जैन का नया फरमान - सभी थानेदार सरकारी गाड़ी के बजाय अपनी बाइक से आए थाने
- 16 Sep 2021