ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 1.6-करोड़ कीमत की ऑडी A8L खरीदी है। यह कार 3 लीटर वाले वी6 पेट्रोल इंजन से चलती है जिसके साथ 10Ah लीथियम आयन बैटरी वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी है। कियारा के पास पहले से बीएमडब्ल्यू X5, मर्सिडीज़ बेंज़ E-Class और बीएमडब्ल्यू 530d गाड़ियां हैं। अगस्त में फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सिल्वर ऑडी A8L खरीदी थी।
मनोरंजन
ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने खरीदी 1.6 करोड़ कीमत की ऑडी A8L
- 17 Dec 2021