ब्रिटिश ऐक्टर रिज़ अहमद ने इंडिवायर को बताया है कि उन्होंने 'डीजेनरेटिव ऑटोइम्यून' बीमारी से पीड़ित एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी रैपर की भूमिका निभाने के लिए 3 हफ्तों में 10 किलोग्राम वज़न कम किया था। उन्होंने कहा, "मैं किसी को ऐसा करने की सलाह नहीं दूंगा, मेरे साथ एक प्रोफेशनल डाइटीशियन काम कर रही थी लेकिन यह बहुत थकाऊ था।"
मनोरंजन
ऐक्टर रिज़ ने 3 हफ्ते में कम किया 10 किलो वज़न
- 09 Sep 2021