Highlights

इंदौर

ऐतिहासिक इमारतों को संवारने में अभी लगेंगे 4 माह

  • 16 Aug 2021

दिसंबर तक पूर्ण हो जाएंगे काम -स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता 
इंदौर। इन दिनों इंदौर शहर में स्मार्ट सिटी कंपनी के द्वारा ऐतिहासिक इमारतों के दुरुस्ती करण के साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिसंबर गोपाल मंदिर राजवाड़ा कृष्णपुरा सहित इंदौर शहर की अन्य कुछ ऐतिहासिक इमारतें संवर जाएगी इसी को लेकर पेश है डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट की एक खास खबर....।
इंदौर जिले में स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत किए जा रहे नवीकरण, रिट्रोफिटिंग एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा समय-समय पर लगातार की जा रही है। कोरोना काल के दौरान इन कार्यों में शिथिलता आ गई थी लेकिन अब पुनः ऐतिहासिक इमारतों के सौंदर्य करण और दुरुस्ती करण के कार्य को काफी तेज गति से किया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता  से स्मार्ट सिटी न्यूज़ की टीम ने मुलाकात कर कुछ खास बिंदुओं पर चर्चा की है इस दौरान उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इंदौर जिले में 136 प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिए गए हैं। एवं शेष प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि गांधी हॉल के आंतरिक नवीकरण का कार्य संपन्न किया जा चुका है।
अब गांधी हॉल का उपयोग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों के आयोजन के लिए किया जाएगा। गांधी हॉल के बाहरी क्षेत्र में हैंडलूम की दुकानों के लिए भी स्थान आरक्षित किया जाएगा।
राजवाड़ा महल के सामने वाले हिस्से का नवीकरण कार्य 15 दिसंबर तक संपन्न हो जाएगा, इसके अलावा महल के अन्य हिस्सों में किया जा रहा है रीस्टोरेशन कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि मल्हार राव होलकर छतरी के रेटरोफिटिंग का कार्य भी आगामी दिसंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वही गोपाल मंदिर के जनाधार का काम भी दिसंबर तक पूर्ण होने की आशा है।
इस दौरान श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर कान और सरस्वती नदी के किनारों का दुरुस्ती कारण एवं सफाई के तहत गाद हटाने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। किनारों को मजबूती देने के लिए पूरी योजनाबद्ध तरीके से रिवर वॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही घाटों का सोंदरीकरण भी जारी है।