दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर से 60 तोला सोना चोरी हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या ने टेयनमपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एफआईआर में इस बात की जानकारी दी है कि उनके लॉकर से हीरे और सोने के आभूषण गायब हैं। इतना ही नहीं, अभिनेत्री ने ये भी बताया कि चोरी हुए आभूषणों में डायमंड सेट, पुरानी सोने की ज्वैलरी, नवरत्न सेट, हार और चूड़ियां हैं।
टेयनमपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है। फिल्ममेकर द्वारा दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, ऐश्वर्या ने आखिरी बार इन गहनों का इस्तेमाल साल 2019 में अपनी बहन सौंदर्या की शादी में किया था। इसके बाद उन्होंने इन गहनों को अपने लॉकर में रख दिया। हालांकि, इस साल 10 फरवरी के दिन जब उन्होंने अपना लॉकर खोला तो उन्हें उनके गहने नहीं मिले। ऐश्वर्या ने अपनी एफआईआर में तीन लोगों पर चोरी का शक जताया है।
मनोरंजन
ऐश्वर्या रजनीकांत के घर से चोरी हुआ 60 तोला सोना
- 21 Mar 2023