इंदौर। शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक एमजी रोड़ स्थित शास्त्री ब्रिज पर एक वाहन के ऑइल रिसाव होने से वाहन चालकों के परेशानी का कारण बन गया। वाहन से गिरने वाले आइल के कारण वाहन चालक परेशान हो गए। ब्रिज पर उतार होने तथा स्पीड ज्यादा होने की स्थिति में कोई भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता था लेकिन बारिश के कारण ऐसी स्थिति नहीं बन पाई। जानकारी के अनुसार सुबह वाहनों की संख्या कम होने के कारण लोगों को दूर से ही आइल दिख गया जिससे स्पीड यहां पर कम दिखी और वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गए। हल्की बारिश के कारण इस आइल की फिसलन कम हो गई वरना कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी।
इंदौर
ऑइल गिरने के कारण बनी फिसलन, कई वाहन चालक गिरने से बचे
- 03 Aug 2021