Highlights

इंदौर

ऑटो चालक पर जानलेवा हमला

  • 26 Apr 2024

इंदौर। शहर में ऑटो को लेकर दो जगह विवाद हुए। एक जगह ऑटो चालक पर हमला हुआ है। वहीं दूसरी जगह महिला के साथ मारपाह्म्ट हुई है। पहला मामला सदर बाजार थाना इलाके का है। घायल ऑटो चालक का नाम अब्दुल वसीम पिता अब्दुल रशीद निवासी जूना रिसाला है। उसकी शिकायत पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि ईदगाह गार्डन सदर बाजार रोड पर उसे चाकू मारे गए। दरअसल वहां पर एक बारात निकल रही थी, ऑटो रिक्शा को साइड में खड़ा करने की बात पर बराती से विवाद हो गया। उसी के चलते एक अनजान युवक ने उसे चाकू से गोद डाला। इधर खजराना में नीलोफर पति आबिद अली निवासी हाजी कॉलोनी के साथ मारपीट हुई है। नीलोफर ने पुलिस को बताया कि उसके मामा का लोडिंग रिक्शा उसके घर के सामने खड़ा था, पास ही में रहने वाले जाहिद ने लोडिंग रिक्शा हटाने को कहा। नीलोफर ने कहा कि मामा के आते ही गाड़ी हटवा देंगे। जाहिद तब तो चला गया लेकिन थोड़ी देर में आया और महिला के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। नीलोफर थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने जाने लगी तो रास्ते में उसे दोबारा रोक कर मारा पीटा।