Highlights

इंदौर

ऑटो डील पर लूट करने वाले तीनों बदमाश पकड़ाए, हत्या और लूट जैसे गंभीर अपराध, चाकू और मोबाइल बरामद

  • 16 Oct 2023

इंदौर। हीरानगर में ऑटो डील कर्मचारी से लूट करने वाले तीनों बदमाशों को हीरानगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ लिया है। लूट करने वाले तीनों बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड हैं। इसमें से एक चर्चित हत्या और लूट जैसे संगीन मामलों का आरोपी रह चुका है। पुलिस ने फुटेज के बाद बाइक नंबर के आधार पर तीनों को दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक बालाजी ऑटो डील पर सिद्धार्थ नाम के कर्मचारी के सिर में चाकू मारकर बदमाश आईफोन और 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में हीरानगर पुलिस ने रात में अंकुश बरबेले निवासी बड़ी भमोरी, दत्ता कोहले निवासी टापू नगर और रवि यादव को पकड़ा है। आरोपी बाइक से यहां पहुंचे थे। इसके बाद लूट कर फरार हो गए। कुछ साल पाल दत्ता कोहले ने एनटीएसी ग्राउंड में महिला मित्र के साथ लूट के इरादे से एक युवक की हत्या कर दी। जेल से आने के बाद राजू गाइड के भतीजे अर्जुन गाइड पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया। इस मामले में फिर से जेल चला गया।
करीब पांच साल बाद छूटने के बाद उसने आजाद नगर इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिर डराकर समझौता कर जेल से बाहर आया। इसके बाद हीरानगर, परदेशीपुरा और एमआईजी इलाके में सक्रिय हो गया। इसके बाद बालाजी ऑटो डील के कर्मचारी सिद्धार्थ के साथ लूट की। अंकुश पर भी एक दर्जन के लगभग अपराध दर्ज हैं। वह विजयनगर इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। वहीं रवि यादव पर भी पूर्व में दत्ता के साथ मामले में केस पार्टनर रह चुका है।