Highlights

इंदौर

ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने लगाई फांसी

  • 26 Dec 2023

इंदौर। एमआईजी इलाके में एक ऑटो ड्राइवर ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि उसकी दो पत्नियां है। जिसमें दूसरी पत्नी के घर पर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने इस मामले में कमरा सील किया है।
इधर मृतक के पास से एक खाली पेपर और पेन मिला। मृतक की नाबालिग बेटी ने इलाके में रहने वाली एक महिला पर रुपए के लेनदेन में परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस से कहा कि पिताजी इस कारण से पिता डिप्रेशन में थे।
पुलिस के मुताबिक रुस्तम की चाल में रहने वाले बालकिशन पिता चितरलाल मोदिया ने सोमवार को अपने घर में सुसाइड कर लिया। दूसरी पत्नी निर्मला ने दोपहर में उसे फंदे पर लटके देखा। इसके बाद एमवाय लेकर पहुंचे। पुलिस को मौके से एक खाली पेपर और पेन मिला है।
महिला पर आरोप
नाबालिग बेटी ने बातचीत में बताया कि पिता पहले ठेकेदारी करते थे। करीब एक साल से वह ऑटो रिक्शा चलाने लगे। गोटू की चाल में रहने वाली एक महिला के मकान बनाने के चलते उनका करीब डेढ़ लाख का लेनदेन हुआ। महिला रुपए को लेकर दबाव बना रही थी। वह बालकिशन को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। तीन दिन से बालकिशन काफी परेशान थे। उसे महिला ने ऑटो रिक्शा चलाते समय रास्ते में रोककर धमकी भी दी। इस कारण से उसने यह कदम उठा लिया। परिवार के मुताबिक बालकिशन की एक पत्नी अन्नपूर्णा इलाके में रहती है। एमवाय में सोमवार को बालकिशन की मौत के बाद परिवार में आपसी विवाद भी हुए। पुलिस महिला को लेकर जांच करने की बात कह रही है।