कानपुर। नकली नोट और डार्क वेब से उसके कागज मंगाने में गिरफ्तार अर्पित सचान ने पूछताछ में पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि ऑनलाइन गेम के चक्कर में ऐसा फंसा कि उसकी और दोस्त की मां के खाते से छह लाख रुपये गंवा दिए, जिसकी भरपाई करने के लिए मदद मांगने गए थे। इसके बदले उसे 100 रुपये के नकली नोट चलाने का काम सौंपा गया था। आरोपित को जेल भेजने के बाद पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में लगी है।
पुलिस के मुताबिक कानपुर देहात के भोगनीपुर स्थित पनियनमऊ निवासी अर्पित को पकड़ने में एक माननीय ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ही खाकी को अर्पित तक पहुंचाया। बुधवार देर रात तक अर्पित से कड़ी पूछताछ की गई। पुलिस के मुतबिक उसने बताया कि एक अन्य आरोपति अमन के साथ मिलकर वह ऑनलाइन गेम खेल रहा था। इस दौरान अर्पित की मां के खाते में जमा एक लाख और बाकी अमन की माता के खाते से जमा पांच लाख रुपये हार गए थे। इतनी बड़ी रकम जाने के बाद दोनों काफी परेशान थे। तीसरे आरोपित अंशु सिंह से ये लोग सहायता मांगने पहुंचे तो उसने अमन को प्रिंटर खरीदने के लिए कहा।
प्रिंटर आने के बाद अंशु ने अर्पित को फोन किया। अर्पित और अंशु फिर अमन के कमरे पर पहुंचे और वहां पर 100 के नोटों की कागज पर डाई बनाकर दी। इस डाई को बनाने में रॉ मैटेरियल चौथे आरोपित आदि उर्फ आदित्य ने उपलब्ध कराया था। अर्पित और अमन ने पहले सादे पेपर पर प्रिंट करके ट्रायल किया। इसके बाद अमन को कागज का पैकेट दिया गया। अमन ने डाई का इस्तेमाल कर सौ का पहला नकली नोट निकाला जो देखने में बिल्कुल असली की तरह दिख रहा था। इसके बाद अर्पित ने कटर की मदद से नोट के साइज में उसे काटा।
पुलिस ने आरोपित फौजी से मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने कहा कि ड्यूटी पर है। पुलिस ने कहा कि वह छुट्टी लेकर आ जाए तो उसने कहा कि वह अभी नहीं आ सकता। जब पुलिस ने दबाव डाला तो उसने कहा कि अभी थोड़ी देर में कर्नल से बात कराता हूं, फिर फोन उठाना बंद कर दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
कानपुर
ऑनलाइन गेम में 6 लाख रुपए गंवाए, तो छापने लगे नकली नोट
- 20 Jan 2023