Highlights

ग्वालियर

ऑनलाइन जॉब, लगा पांच लाख का चूना

  • 19 Jan 2023

ई-वॉलेट बनाकर कंपनी के लिए खरीदे प्रोडक्ट, डबल मुनाफा तो मिला नहीं अपना पैसा भी गंवाया
ग्वालियर।  ग्वालियर में ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर ठगों ने एक महिला को पांच लाख रुपए की चपत लगा दी। महिला को झांसे में लेने के लिए ठगों ने ऑनलाइन उसका एक फेक ई-वॉलेट बनाया और उसमें रुपए भी जमा किए। महिला अपने पैसे लगाकर जितने रुपए का प्रोडक्ट खरीदती उससे डबल मुनाफा के साथ उसे वॉलेट में रकम वापस आ जाती थी। इससे महिला को लालच आ गया।
उसने करीब पांच लाख रुपए के प्रोडक्ट परचेज कर दिए। अकाउंट में लाखों रुपए थे, लेकिन जब भी वह निकालने की कोशिश करती कंपनी उसे नया टारगेट पकड़ा देती। आखिर में कंपनी ने उसका अकाउंट बैंक द्वारा फ्रीज करना कहकर पल्ला झाड़ लिया। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना में की है।
शहर के थाटीपुर निवासी प्रिया पाल पत्नी अजब सिंह पाल गृहिणी है। प्रिया के पति एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर एक विज्ञापन देखा था। जिसमें घर बैठे ऑनलाइन जॉब करने और मोटे मुनाफे का हवाला दिया गया था। जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया तो वह उनके वॉट्सएप पर ओपन हुआ और कुछ ही सेकंड बाद उन्हें एक मैसेज प्राप्त हुआ।
मैसेज पढ़ने के बाद उन्हें एक फार्म की लिंक मिली, जिसे भरने के बाद बताया गया है कि यह मर्चेन्डाइज बनकर खरीदारी करने का ऑनलाइन जॉब है। इसकी मदद से हम कंपनियों का प्रमोशन करते हैं। इसमें जो सामान खरीदा जाता है उसका 100 प्रतिशत तक लाभ मिलता है और यह रकम वापस आपके खाते में आ जाती है।
हर बार दिया नया टॉस्क
जॉब समझने के बाद बताए अनुसार महिला का कंपनी ने एक वॉलेट बनाया। इसी वॉलेट में खरीदारी करने के बाद लाभ की राशि आती थी। ठगों द्वारा बताए तरीके से पीड़ित खरीदारी करने लगी और उसके वॉलेट में लाखों रुपए एकत्रित हो गए तो उसने रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन कंपनी ने एक निश्चित खरीदारी होने पर ही पैसे निकालना कर और प्रोडक्ट पर्चेस करने के लिए कहा।
बैंक द्वारा अकाउंट फ्रीज करना बताया
जब महिला के द्वारा खरीदी के बाद काफी पैसा एकत्र हो गया और उसने पैसा निकालने के लिए कंपनी से संपर्क किया। इस पर कंपनी ने बताया कि उनका खाता बैंक द्वारा फ्रीज कर दिया गया है। कुछ दिनों में यह ओपन हो जाएगा, जब तक वह दूसरा वॉलेट बना लें। अगर ज्यादा जरूरी है तो उसे दो लाख रुपए जमा कराना होगा।
पूरी जमा पूंजी लगाने के बाद जब पैसे नहीं बचे तो पीड़िता ने पति को घटना की जानकारी दी। मामला पता चलते ही पति समझ गया कि वह ठगों के जाल में फंस गई है। इसका पता चलते ही वह साइबर सेल पहुंचे और मामले की शिकायत की। जांच के बाद साइबर सेल ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
वॉटसएप पर मिले निर्देश
पीड़िता ने साइबर सेल अफसरों को बताया कि ठगों ने एक बार भी उससे कॉल पर बात नहीं की, जो भी बातचीत होती थी वह सिर्फ मैसेज पर ही होती थी, उसे नहीं पता कि वारदात को अंजाम देने वाली महिला है या फिर पुरूष, साथ ही उसकी सारी डिटेल आरोपियों के पास है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।