Highlights

इंदौर

ऑनलाइन ठगी- 1 लाख 41 हजार रुपस करवाए रिफंड

  • 28 Mar 2022

इंदौर। ऑनलाईन ठगी की पांच शिकायतो में क्राइम ब्रांच की टीम ने आवेदकों के 1 लाख 41 हजार 112  रूपये रिफंड करवाए। पुलिस ने अपील की है कि यदि वे सायबर क्राइम का शिकार हों तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
क्राइम ब्रांच  द्वारा संचालित सायबर हेल्प लाइन पर प्राप्त शिकायतों में क्राइम ब्रांच की फ्राड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा आवेदकों से फ्राड की जानकारी लेकर जांच की जिसमे पता चला कि आवेदिका मोहिनी निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल कर स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर आवेदिका को कहा गया कि आपके एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस एक्टिव है जिसे डी एक्टिवेट करने के लिए आपके कार्ड की जानकारी चाहिए। आवेदिका ने जानकारी दी उसके बाद उनके खाते से  27,000/- रुपए ठग द्वारा आहरित कर पेटीएम बैंक में ट्रांसफर किए गए थे, टीम ने बैंक से संपंर्क कर रिफंड करवाए।
दूसरे आवेदक धीरज को ठग द्वारा कॉल कर स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर आवेदक को झूठ बोलकर कि आपके क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट मिले है जिसे रिडीम करने का बोलकर आवेदक से कार्ड की जानकारी लेकर खाते से 20,742/- रुपए ठग द्वारा आहरित कर मोबिक्विक वॉलेट में ट्रांसफर किए गए थे,वे भी सकुशल वापस कराए गए।
तीसरे आवेदक संजय को ठग द्वारा कॉल कर स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर आवेदक को प्राप्त नया क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम से आवेदक से जानकारी लेकर खाते से 37,370/- रुपए ठग द्वारा आहरित कर पेटीएम बैंक में ट्रांसफर किए गए थे, ये भी रिफंड करवाए गए।
चौथे आवेदक विनय तोमर द्वारा गूगल पर एसबीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग से संपर्क हुआ जिसके द्वारा आवेदक को क्रेडिट  कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर आवेदक से जानकारी लेकर  21,000/- रुपए ठग द्वारा आहरित कर मैजिकब्रिक्स के अकाउंट में पैसे  ट्रांसफर किए गए थे। वे पैसे वापस खाते में आ गए।
पांचवे आवेदक दानिश क्रेडिट कार्ड में कुछ समस्या होने पर आवेदक द्वारा गूगल पर बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग से संपर्क हुआ जिसके द्वारा आवेदक को क्रेडिट कार्ड कंपनी कर्मचारी बताकर 35,000/- रुपए ठग द्वारा आहरित कर लिए गए थे, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा एसबी आई क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 35,000/- सकुशल वापस कराए गए।
पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक अधिकारी/कर्मचारी बनकर आपसे कॉल या मैसेज के माध्यम से आपकी बैंक संबंधी जानकारी व ओटीपी मांगने पर कभी किसी से शेयर ना करे। अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करें।