Highlights

इंदौर

ऑनलाइन ठगी, 6 माह में 140 शिकायत, 70 लाख की राशि करवाए खाते में वापस

  • 28 Jun 2021

इंदौर। शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। छह माह में 140 ऑन लाइन फ्रॉड की शिकायत की गई। क्राइम ब्रांच ने लगभग 70 लाख रुपए से अधिक की राशि पीडि़तों के खाते में वापस करवाई है।
एएसपी क्राइम ब्रांच गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि ऑनलाइन ठगी, सायबर फ्राड के रोकथाम में सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलाई जा रही है, जिसमें प्रतिदिन फोन के माध्यम से आवेदकों द्वारा अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। इस साल जनवरी से जून तक (6 माह) में आवेदकों की 140 शिकायतों में 70 लाख रूपए से अधिक राशि के फ्रॉड ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर व गलत आहरण रुकवाकर पुन: आवेदकों के खातों में रुपए वापस करवाए गए हैं। क्राइम ब्रांच ने आमजन से आग्रह है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाता व ओटीपी कि जानकारी शेयर न करे एवं इस प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत साईबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 7049124445 पर संपर्क कर सकते हैं।